केंद्रीय रेल और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि नोटबंदी के बाद रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह के मोबाइल फोन से टिकट बुक करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 17 दिसंबर से स्टेट बैंक और बीएसएनएल मिलकर एक एप्लीकेशन लॉन्च करेंगे।
सिन्हा ने बताया कि इसके बाद कोई भी मोबाइलधारक अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकेगा। मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के अन्य जिलों में भी बेहतर रेल सेवा देने की सरकार की कोशिश है। ट्रेनों में ऑन डिमांड टिकट देने पर भी काम चल रहा है। कोशिश है कि 2020 तक टिकट की वेटिंग को समाप्त कर दिया जाए। राज्यमंत्री ने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की बात मानी। बोले, कोहरे से निपटने के लिए फिलहाल मुकम्मल इंतजाम नहीं है, लेकिन कोशिश की जा रही है। अभी आईआईटी कानपुर और आईआईटी चेन्नई कोहरे से ट्रेनों को बचाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दिल्ली में हाल में इस प्रोजेक्ट शिविर में एक कैमरा प्रर्दशित किया गया था। उससे दो किलोमीटर तक देखा जा सकता है। कैमरे की कीमत 54 लाख रुपये है। सभी पहलुओं पर विचार चल रहा है।