मजदूर मसीहा डॉ आर. पी. भटनागर का जन्मदिन

0
78

मानवता को समर्पित

शानदार मिसाल कायम की सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक ने

6 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण मध्य रेलवे में डॉ. आर.पी. भटनागर जी का जन्मदिन मनाया गया. खास बात यह रही कि सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने इस दिन कई स्थानों पर रक्तदान शिविर, हेल्थ चेक अप कैंप, वृक्षारोपण, रेलवे अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण जैसे मानवता भरे कार्यक्रम आयोजित किए. मुंबई मंडल में कुल 9 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 के बीच लगाए गए शिविर का उदï्घाटन मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री डी. के. शर्मा के द्वारा किया गया. उनके साथ मुंबई मंडल रेल प्रबंधक श्री एस. के. जैन व अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. श्री डी.के शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर डॉक्टर भटनागर की दीर्घायु की कामना की. सभी अधिकारियों व वहां उपस्थित रेलकर्मियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. श्री अशोक चांगरानी, कार्याध्यक्ष, डॉ प्रवीण बाजपेई, महामंत्री, श्री आर.जी. निंबालकर, कोषाध्यक्ष, श्री अमित भटनागर, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. इस शिविर में कुल 118 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. महाप्रबंधक श्री डी.के शर्मा तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री एस.के जैन ने भी रक्तदान कर एक मिसाल कायम की. इसी तरह दादर फुटओवर ब्रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर में 120 यूनिट एकत्र किया गया.

डॉ. आर.पी भटनागर, डॉ प्रवीण बाजपेई व अन्य मुख्यालय पदाधिकारियों ने वहां उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. दादर शाखा के सचिव श्री धर्मेश कर्दम ने पुष्पगुच्छ देकर आर.पी भटनागर को शुभकामनाएं दी. वहां उपस्थित सभी संघ कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की शुभेच्छा दी व जोरदार नारे लगाकर उनके प्रति अपना सम्मान व प्यार प्रकट किया. मटुंगा वर्कशॉप के कैंटीन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन आर. जी निंबालकर, कोषाध्यक्ष ने किया. इस अवसर पर श्री व्ही.एस सोलंकी, अध्यक्ष मुंबई मंडल तथा सचिव श्री एस.के दुबे व ए.के दुबे उपस्थित थे. यहां कुल 163 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. मटुंगा वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री ऋषिलाल व अन्य अधिकारियों ने वहां पहुंच कर संघ कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाही की व सी.आर.एम.एस द्वारा किए जा रहे मानवता भरे कार्यों की प्रशंसा की और डॉक्टर भटनागर की दीर्घायु की कामना की.

  • इसी तरह पनवेल, मुलुंड, घाटकोपर, परेल, ठाणे तथा कल्याण में भी रक्तदान शिविर लगाए गए जहां क्रमश: 98, 87, 77, 69, 44 और 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. संबंधित शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने इन शिविरों को सफल बनाने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी. सभी ने डॉ. भटनागर जी की दीर्घायु की कामना की.
  • मुंबई मंडल में कुल 816 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. सभी रेल कर्मचारियों ने मजदूर मसीहा डॉक्टर आरपी भटनागर के जन्मदिन के अवसर पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा किए गए मानवता भरे कार्य की सराहना की और अपने प्रिय नेता की लंबी आयु तथा स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की. सभी शिविर मुंबई के विभिन्न ब्लड बैंकों के सहयोग से आयोजित किए गए.
  • शाम को संघ सदन दादर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम डॉ. भटनागर जी ने संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री एस.एम शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया एवं उनके प्रति अपनी असीम श्रद्धा प्रकट की. तदोपरांत हवन का आयोजन किया गया. श्री अमित भटनागर ने बड़े ही सुंदर और शुद्ध उच्चारण के साथ मंत्रों का जाप किया और पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ हवन पूर्ण किया. इस अवसर पर डॉ आर.पी भटनागर की धर्मपत्नी श्रीमती शैली भटनागर व उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
  • सी.आर.एम.एस के पदाधिकारियों के साथ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री श्री अशोक शर्मा तथा कार्य अध्यक्ष श्री सी.एम उपाध्याय भी उपस्थित थे. सभी ने पुष्पगुच्छ देकर प्रिय नेता को जन्मदिन की शुभेच्छा दी. डॉ भटनागर ने अपने प्रिय जनों की उपस्थिति में केक काटा. पूरा हॉल डॉक्टर आर.पी भटनागर लोंग लीव के नारों से गुंजायमान हो गया. इसके बाद एक लघु कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. श्री अनिल महेंद्रू उपाध्यक्ष ने मंच का संचालन करते हुए अपनी स्वरचित रचनाओं में डॉक्टर भटनागर के प्रति अपनी अपार श्रद्धा प्रकट की. डॉ प्रवीण बाजपेई ने अपने प्रिय नेता के जीवन पर आधारित सुंदर कविता का पाठ किया. श्री सी.एम उपाध्याय ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया. जाने-माने कवि डॉ. लक्ष्मण शर्मा ने दिल को छू लेने वाली रचनाओं को सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
  • श्री महेंदू्र ने सभी का आभार व्यक्त किया. डॉक्टर आर.पी भटनागर ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण को समर्पित किया हुआ है. विशेषकर रेलकर्मियों की समस्याओं को दूर करने और उनके दुख दर्द बांटने में उनका कोई सानी नहीं है. जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के मानवता भरे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी रेल कर्मियों ने सीआरएमएस की मुक्तकंठ से सराहना की एवं डॉ. आर.पी भटनागर के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना की.

Leave a Reply