परेल वर्वसशॉप मामले में आया खतरनाक मोड़

0
21

परेल वर्कशॉप पहुंची सर्वे कमेटी 

शनिवार दिनांक 27/07/2019 को परेल वर्वसशॉप को बंद करने की साजिश के तहत एक सर्वे कमेटी परेल वर्वसशॉप पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही सीआरएमएस के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां जमा हो गए और अपना विरोध दर्ज किया। सभी रेल कर्मचारियों ने उनका साथ दिया। सभी संगठनों के कर्मचारियों की बनी ज्वाइंट कमेटी।

मामले में आगे की कार्यवाही के लिए सोमवार दिनांक 29/07/2019 को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी.भटनागर, महामंत्री डॉ. प्रवीण बाजपेयी और उपाध्याक्ष श्री अमित भटनागर जी की उपस्थिति में परेल ब्रांच अध्यक्ष श्री बी.विश्वराजन तथा सचिव श्री रंजीत खिलारे व अन्य ब्रांच के पदाधिकारियों के साथ सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की परेल ब्रांच ऑफिस में पूरी स्थिति की समीक्षा की तथा आगे की रणनीति तय की। अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर ने कहा कि अगर इस तरह की किसी भी कार्यवाही को दोहराया गया तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। परेल वर्वसशॉप को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply