कटक में भी खुलेगा लोको ट्रेनिंग स्कूल

0
143

लोको ट्रेनिंग स्कूल होगा हाइटेक

पूर्व तट रेलवे महाप्रबंधक उमेश सिंह ने किया टाटानगर लोको ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण, कहा कटक में भी खुलेगा लोको ट्रेनिंग स्कूल

पूर्व तट रेलवे के कटक रेल मंडल में इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग स्कूल खोला जायेगा। इसमें लोको पायलट प्रशिक्षण लेंगे। पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक उमेश सिंह ने टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण के दौरान यह बात बतायी। उन्होंने कहा कि कटक में लोको ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ट्रेनिंग स्कूल के शुरू होने के बाद लोको पायलट की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को दूर दूसरे जोन में जाने की जरूरत नहीं होंगी।

टाटानगर में रेल जीएम उमेश सिंह ने बताया कि वे कई जोन के लोको ट्रनिंग स्कूलों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध हाइटेक उपकरण और प्रशिक्षण की तकनीक को देख रहे है। विभिन्न जोन के ट्रेनिंग स्कूल में मौजूद बेहतर सुविधाओं को कटक में बन रहे लोको ट्रेनिंग स्कूल में उपलब्ध कराने की कड़ी का हिस्सा उनका यह निरीक्षण है। उन्होंने कहा कि टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग स्कूल भी उपकरण के लिहाज से हाइटेक बनने जा रहा है। जीएम 9 फरवरी की सुबह निरीक्षण करने के लिए अहमदाबादहावड़ा एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचे। उसके बाद वह सीधे टाटाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। यहां प्रशिक्षु लोको पायलटों ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply