स्वास्थ्य : इन आसान तरीकों से घर में ही करें पथरी की पहचान

0
179
रोज की भागदौड़ का असर हमारे शरीर पर पड़ता है। बिजी लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण कई तरह की बीमारियां लाजमी हैं। शरीर में होने वाली पथरी का भी कारण यही है।
मानव शरीर की किडनी में स्टोन या पथरी हो जाने के बाद व्यक्ति को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है पथरी के बारे में समय से पहले जानकारी हो जाना। किडनी की पथरी न सिर्फ परेशानी का सबब बनता है, बल्कि इसे कई और अन्य बीमारियां होने का भी खतरा रहता है। ऐसे आप इन लक्षणों को पहचानकर ये पता लगा सकते हैं कि आपकी किडनी में पथरी है कि नहीं।
ये दिखते हैं लक्षण
  •  किडनी में पथरी होने पर पेशाब करते वक्त दर्द होता है।
  •  कमर या उसके निचले हिस्से में बराबर दर्द बना रहता है, तो यह भी पथरी का संकेत हो सकता है।
  •  कई बार किडनी में पथरी होने के कारण पेशाब करने के समय खून आता है।
  •  पथरी होने पर यूरीन से बदबू आती है।
  •  जब किडनी में पथरी होती है, तो बैठने में भी परेशानी होती है।
  •  अगर आपको बार-बार ठंड के साथ बुखार आ रहा है, तो यह भी पथरी के संकेत हो सकते हैं।

Leave a Reply