सीआरएमएस ने किया कड़ा विरोध
13 मई को भायखला रेलवे अस्पताल में वहां कार्यरत नर्सिंग ब्रदर श्री रमेश पावरा जो वार्ड नं. 12 में अपनी ड्युटी कर रहा था पर वहां भर्ती एक मरीज के रिश्तेदार ने रात्रि 3 बजे प्राण घातक हमला किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंसी और छुरे से किए गए इस हमले से रमेश बुरी तरह लहुलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सुबह जैसे ही यह खबर डॉ. आर.पी. भटनागर अध्यक्ष सीआरएमएस को मिली वह महामंत्री श्री प्रवीण बाजपेयी, संयुक्त महामंत्री ए.के. चांगरानी, उपाध्यक्ष अमित भटनागर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एस.के. दुबे, मैरी डिक्रूज, बाला कांदलकर, विवेक सिसोदिया, वी.के. सावंत, जाहिद खान, धर्मेश कर्दम, समीश पाटिल, अशोक एवं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे। डॉ. भटनागर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुरक्षा की मांग एवं हमलावर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ सीआरएमएस द्वारा छेड़े गए
इस आंदोलन में शरीक हो गया। सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक अस्पताल का कार्य ठप्प पड़ गया। डॉ. भटनागर ने दो टूक शब्दों में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सीएमडी व एजीएम से बात की। अंतत: डीआरएम, मुंबई एवं सीनि. डीएससी को स्वयं वहां आना पड़ा एवं सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया जिसमें सीसीटीवी कैमरा व सिक्युरिटी स्टाफ की बात की गई। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय रेल भास्कर के पिछले अंक में और उसके पूर्व भी भायखला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति का मामला उठाया था। प्रशासन यदि उस ध्यान देता तो शायद यह हादसा टल सकता था। सीआरएमएस द्वारा इस घटना का कल्याण, पुणे एवं भुसावल में इस घटना का विरोध दर्ज किया गया। जिसमें कल्याण में के साथ कठोर विरोध दर्ज किया। भायखला रेलवे हॉस्पिटल में हुए घटना के विरोध में मंडल रेल अस्पताल कल्याण में सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के नेतृत्व में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें एस.जी. बेंडाले, संयुक्त महामंत्री, डी.वी. रमन, श्री प्रताप पाटिल, मतलूब सिद्दीकी, गजेंद्र सिंह, जी.एस. बिष्ट, सिरीश चौबे, प्रकाश कल्यानी, प्रकाश कालवेले, अनिल गर्ग के साथ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सभी रेल अस्पताल के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था पूर्ण सुरक्षा की मांग की तथा अपना काम बंद कर रखा। मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीमती एस.आर. तिर्की के आश्वासन के बाद सभी कर्मी कॉम पर लौट अपना कार्य प्रारंभ किया।
CMS कल्याण द्वारा सी आर एम एस पदाधिकारयो को आश्वासन दिया कि अस्पताल में 24 घंटे सुरक्षा दी जाएगी तथा अतिशीघ्र सीसीटीव कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शन और अस्पताल बंद को सफल बनाने का कार्त था सभी हॉस्पिटल कर्मचारियों ने इस तुरंत कार्यवाही और उनका दिल से साथ देने के लिए सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।