सीआरएमएस ने भरी हुंकार

0
176
सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर 11 मार्च को अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर व महामंत्री प्रवीण बाजपेयी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मुंबई में किया। इस विशाल आंदोलन में मंडल के सभी पदाधिकारियों सहित हजारों रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। 36 सूत्रीय मांगों को लेकर एनजेसीए के आवाह्न पर रेल हड़ताल होनी थी जो फिलहाल टल गई है। परंतु रेल कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार को आगाह कराया गया है कि यदि उनकी मांगें नहीं समय सीमा में नहीं मानी गईं तो रेल हड़ताल तय है।
Issue-5_Page_5_Image_0002

Leave a Reply