आमला-महिला सशक्तिकरण को लेकर सीआरएमएस ने लगाई विशेष कार्यशाला

0
116

सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ (सीआरएमएस) कार्यालय आमला मे 10 दिसंबर को दोपहर को महिला रेलकर्मचारियों तथा रेलपरिवार से जुड़ी महिलाओ के लिये विशेष कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण क़ा आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला राठौर (महिला मंडल अध्यक्ष सीआरएमएस नागपुर), श्रीमति लाजवंती नागले (अध्यक्ष नगरपालिका), श्रीमती सुनीता बेले (पूर्व विधायक आमला) श्रीमति ओमवती विश्वकर्मा (वार्ड पार्षद) मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से स्वागत कर किया गया । इसके पश्चात समस्त अतिथियों ने महिला सशक्तीकरण को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें श्रीमती प्रमिला राठौर ने कहा कि रेल कर्मचारियों के परिवार की महिला कर्मचारियों के कल्याण कोष से रेलकर्मियों को मिलने वाले लाभों की जानकारियां दी । श्रीमती सुनीता बेले ने महिला सशक्तिकरण एवं नारी एकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

श्रीमती लाजवंती नागले एवं श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा ने नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की एकजुट होकर कार्य करने की जानकारी दी । इसके पश्चात महिलाओं के लिए अंताक्षरी , डांस प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं इन सभी महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरएमएस आमला शाखा के महिला शाखा के कु.विनीता पाटिल (महिला शाखा सचिव ), श्रीमती मीना देशमुख (महिला शाखा अध्यक्ष), कु.अनीता झा (महिला शाखा कार्यकारी अध्यक्ष) , कु. रमा पवार (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply