श्रमिक संगठन सप्ताह के द्वितीय चरण

0
198

श्रमिक संगठन सप्ताह के द्वितीय चरण में वर्धा/सेवाग्राम के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 10/12/17 को ट्रेक्मेन्टेनेर साथियों से मुलाक़ात कर समस्याए एकत्रीत किया गया इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को मंडल के प्रतिनिधियों के सामने रखा एवं मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा उसका समाधान कारक जवाब दिया गया एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ/ एनएफआईआर की उपलब्धियां मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के सामने रखी गई एवं बताया गया है कि संगठन ही शक्ति है! इस संपूर्ण कार्यक्रम में तकरीबन 40 से 50 ट्रैक मेंटेनर बंधु एवं भगिनी उपस्थित थे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी श्री देवाशीष भट्टाचार्य जी कार्यकारी अध्यक्ष, सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, श्री वीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, श्री बंडू रंधई, मंडल सचिव, मुख्यालय सदस्य श्री राकेश कुमार, श्री बी पी दुबे, एजीएस/सचिव सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ वर्धा, श्री आर.एस.स्वर्णकार अध्यक्ष सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ वर्धा, श्री अभिजीत, श्री सौरव, श्री आकाश मेश्राम, श्री दिनेश, श्री अमित निकुटिया, श्री विनायक काले, श्री किशोर पाटील, श्री सुनील साहू, श्री स्वप्निल चोहान, श्री नीलेश इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे! सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ वर्धा शाखा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे, इस जनसंपर्क के दौरान कर्मचारियों ने सीआरएमएस की नई टीम का उत्साह पुर्वक स्वागत किया!

Leave a Reply