डॉ.अम्बेडकर जी के 129 वें जन्मदिवस पर CRMS नागपुर मंडल ने आयोजित किया कार्यकर्म

0
298

आदरणीय, परमपूज्य बोद्धिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का 129 वां जन्मदिवस नागपुर में, लोको पायलट एवम गार्ड लॉबी मे, सोशल डिस्टन्स का पालन करके हर्ष के साथ मनाई गयी। इस कार्यक्रम मे मुख्यता श्री वीरेंद्र सिंह (मंडल अध्यक्ष CRMS), बी. एस. ताकसांडे ,प्रशांत बांगडे, मिलिंद मेश्राम, डी.डी. साखरे श्याम शेंडे पी डी पाटील तथा नरेश मेश्राम साहेब इत्यादी उपस्थित थे

SHARE

Leave a Reply