महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम में बदलाव करने का फैसला किया है।इसके लिए मंत्रीमंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। तीसरी बार बदला जाएगा सीएसटी का नाम।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल के प्रस्ताव के अनुसार रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के नाम में थोड़ा सा बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के नाम से पहचाने वाला वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस होगा। अंग्रजों के जमाने में इस स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस (वीटी) के नाम से जाना जाता था। 1 मार्च 1996 में इसका नामकरण सीएसटी किया गया।अंग्रेज चले जाने के बाद सन कुछ समय तक सीएसटी को बोरीबंदर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था। वहीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।