CRMS-LTT शाखा के अध्यक्ष एवं HQWCM श्री आमीर खान अपनी शाखा के जांबाज तथा कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभानेवाले कर्मठ सक्रिय साथियों के साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रतिदिन रात्रि के समय LTT मे उपस्थित सभी भाईयों को भोजन का पैकेट बाँटते हैं।
इसी मानवता रूपी कार्य के दौरान दिनांक 13/04/2020 को दोपहर मे रेलवे कॉलोनी, कुर्ला के पास संतोषी माता नगर के लोगों को राशन भी बाँटा।
इस दौरान उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के लिये प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे मे भी जानकारी दी।