मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया दौरा

0
400

पुलगांव। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के ऊर्जावान कार्यकारी अध्यक्ष बंडु रंधाई ने पिछले दिनों पुलगांव शाखा में पुलगांव स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की परेशानी जानी एवं उसका निपटारा करने का आश्वासन दिया। उस वक्त शाखा के पदाधिकारी शब्बीर, संघदिप मुद्रके, अतुल शिरभाते, एम. पी. भगत, संदीप गव्हाले, कैलास पवार, अभिषेक कुमार एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।   

SHARE

Leave a Reply