अजनी। स्थानीय रेल आवास मे रहने वाले रेल कर्मचारियों को कई महीनों से गटर लाइन के कारण बहुत अधिक समस्या हो रही थी। इस समस्या का निवारण करने के लिए सीआरएमएस की नागपुर मंडल की अजनी जनरल शाखा द्वारा राम अहिरवार भाजपा प्रभाग 35 के महामंत्री से बात की गई तथा उन्होंने अजनी रेल्वे कॉलोनी में एनएमसी की स्विेज लाईन क्लिीनिंग मशीन द्वारा एमएपी /189 की पीछे की गडरलाईन, J-Type 99 or 100 के पीछे की गडरलाईन और RB2/410 to 420 की गडरलाइन और RB2 की मेन गडरलाइन को मशीन द्वारा साफ कराया गया। इस सफाई अभियान में सीआरएमएस युवा मंच के जोनल उपाध्यक्ष राजेश आर रावत, IOW के अनिल व राहुल ने भी अपना सहयोग दिया।