मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के तुगलकी फरमान के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन

0
866

गुना। रेल की संरक्षा से सीधे तौर पर जुड़े हुए परिचालन विभाग के पी. मैन की ड्यूटी सी से ईआई रोस्टर (8 घंटे से 12 घंटे) करने का तुगलकी फरमान मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के आदेश से लागू किया गया है, जिसके विरोध में पिछले दिनों गुना स्टेशन पर गुना से अशोकनगर तक एवं गुना से चाचौड़ा बीनागंज तक के पी मैन व स्टेशन मास्टर एवं अन्य रेल कर्मचारियों ने गुना में एकत्रित होकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया एवं भविष्य में आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया, जिसे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने गूगल मीट पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संघ इसका घोर विरोध करता है और ऐसे हर कुत्सित प्रयास का मुंहतोड़ जबाब देंगे। रेल प्रशासन की इस हटधर्मिता एवं भ्रामक तथ्यों का हवाला देकर कर्मचारी विरोधी अमानवीय कृत्य पर कर्मचारियों को अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया और इस आदेश के निरस्त होने तक काली पट्टी बांध कर कार्य करने एवं किसी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार होने तक प्रतिदिन अपने-अपने स्टेशन पर सुबह 11 बजे 10 मिनट तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सर्वश्री वी पी सिंह, बी आर मीना, गोकुल प्रसाद, हुकम सिंह मीना, पूरण सिंह, डीडी टिकरिया, एन सी मीना, दिनेश सिंह चौधरी, महेश गुप्ता, संजीव दुआ, नारायण राय, चंद्रपाल, प्रेमनारायण पटेल, राजेन्द्र सिंह विश्वनाथ, सौरभ शर्मा, नरेंद्र, अरुण, अफऱोज़, राजेश, जय सिंह, अजीत, शिवप्रकाश, अरविंद्र, सुनील, कमलेश, आर सी पटेल, शशि, राहुल एवं समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

SHARE

Leave a Reply