भोपाल। धन भले न हो, मन होना चाहिए। मन है तो किसी भी काम में अपनी भागीदारी तय करने के लिए राहें निकल ही आती हैं। देश में आए संकट की इस घड़ी में हर कोई दिल खोलकर सेवा भाव में जुट गया है। शहर में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए दिल में सेवा भाव का जज्बा लेकर कार्य कर रहा है। डब्ल्यूसीआरएमएस भोपाल की यह महिला विंग की तेज तर्रार संघठन की नेता हैं और आए दिन रेलकर्मियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए सहायता करते नजर आती हैं।
अंशू भटनागर को स्थानीय रेलवे कॉलोनी भोपाल पश्चिम स्थिति में पानी भर जाने की सूचना मिलने पर उन्होंने अन्य पदाधिकारी अभीषेक गुप्ता, अनिरुद्ध सोनी, विजय मिश्रा, राजकुमारी आदि लोगों का सहयोग लेते हुए वेस्ट रेल्वे कालोनी भोपाल में भरे पानी की समस्या का निवारण किया।