भारतीय रेलवे का कारोबार वृद्धि पिछली साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा. भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार भारतीय रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से नवंबर की अवधि की तुलना में इस साल इस अवधि में माल भाड़ा और यात्री भाड़ा दोनों की आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. रेलवे का मुख्य राजस्व माल भाड़ा से आता है.
इसमें पिछले साल की तुलना में इस साल एक अप्रैल से 30 नवंबर तक करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसमें लौह अयस्क, सीमेंट, इस्पात और कोयला आदि वस्तुएं हैं जिनकी ढुलाई का रेलवे के कारोबार में बड़ा योगदान है.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दरअसल माल ढुलाई में 0.79 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है जो इन महीनों के लिए हमारे लक्ष्य से अधिक है.