रेल कर्मियों की समस्याओं पर एनएफआईआर ने की सीआरबी से बैठक

0
815

नई दिल्ली। पिछले दिनों रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु एनएफआईआर की तरफ से रेल भवन, नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीआरबी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जहां सीआरबी ने कोविड-१९ महामारी के दौरान रेलवे कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए रेलवे के विकास की भावी योजनाओं और महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में चर्चा की, वहीं एनएफआईआर के महामंत्री डॉ.एम.राघावैया ने कहा कि गैर-सुरक्षा श्रेणियों में मौजूदा रिक्तियों को ५० प्रतिशत तक कम करने के रेलवे बोर्ड के मनमाने फैसले से कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर नहीं मिल रहे हैं। महामंत्री ने अन्य मामलों यथा-अर्ध प्रशाषकीय कर्मचारियों की रेलवे में भर्ती, २० प्रतिशत कोटा रिक्तियों को आरआरबी/आरआरसी के बजाए पाठ्यक्रमपूर्णएक्ट ऑपरेंटिसों द्वारा भरने का अधिकार महाप्रबंधकों को देना, प्वाइंट्समैन के कैरियर के विकास जैसे मामलों को सीआरबी के सामने रखते हुए आग्रह किया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाना चाहिए। इस तरह रेलवे विभाग में व्याप्त बहुत सारी समस्याओं को महामंत्री ने जोरदार तरीके से रखा।

गौरतलब हो कि एनएफआईआर के प्रेस सचिव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में एनएफआईआर के द्वारा उठाए गए मामलों पर सीआरबी ने आश्वासन दिया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इन प्रस्तावों पर विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि डीजी/एचआर ने भी कर्मचारियों के लाभ सं संबंधित कुछ निर्णयों के बारे में बताया। इस बैठक में डीजी/एचआर  और ईडीई/ आईआर गणमान्य भी उपस्थित रहे।   

SHARE

Leave a Reply