रेलवे यूनियन ख़बरे मांटुगा वर्कशाप में चालू किया गया पोस्ट कार्ड अभियान By CRMS Meidacell - 0 823 Share on Facebook Tweet on Twitter माटुंगा। 21 जुलाई को सीआरएमएस मांटुगा वर्कशाप शाखा की ओर से पोस्ट कार्ड अभियान चालू किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री को डीए/डीआर तुरंत लागू करने की मांग की गई। मांटुगा के हजारों कर्मचारी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दिए।