संघ की हरदा शाखा की तरफ से विरोध प्रदर्शन संपन्न

0
339

हरदा। डब्ल्यूसीआरएमएस/एचडी शाखा की तरफ से रेल प्रशासन द्वारा करवाई जा रही जॉब एनालिसिस के विरोध में हरदा शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और 21 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही स्टेशन प्रबंधक एच जे पाल को मंडल प्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया गया। विरोध प्रदर्शन में सभी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष कलीम खान, कोषाध्यक्ष आई के यादव, उपाध्यक्ष मधसूदन भट्ट, अश्विनी स्वामी, विजय वर्मा, परिचालन विभाग से मिथुन सरोदे, आर के सिंह, सर्वेश कुमार, राकेश, धार्मिक वाणिज्य विभाग से मानस मित्रा, लक्ष्मण केवट, दुर्गा चौरे, विद्युत विभाग से विकाश भेरूवा, नंद किशोर, इंजीनियरिंग, टी आर डी, टेलीकॉम, सिंगनल आदि सभी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

SHARE

Leave a Reply