मुंबई। पांच सितंबर 2020 को कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए विभागीय कोटे के तहत होने वाली विभागीय परीक्षा में कॉमर्शियल व अन्य विभागों से अनेक ग्रुप डी कर्मचारी अपने प्रमोशन की चाह लिए बैठने वाले हैं। मुंबई मंडल के लिए होने वाली इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमेशा की तरह कर्मचारियों ने सीआरएमएस के पदाधिकारियों से प्रशिक्षण शिविर लगाने का आग्रह किया। मजदूर मसीहा डॉ.आर.पी.भटनागर ने मुंबई मंडल को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने के दिशानिर्देश दिए।
गौरतलब हो कि मंडल सचिव एस.के.दुबे ने मुख्यालय उपाध्यक्ष अमित भटनागर एवं संयु. महामंत्री अनिल महेंद्रू तथा एम वाई खान मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य जो कि पहले भी ग्रुप डी से ग्रुप सी टी,सी के परीक्षा के लिए प्रशिक्षण शिविर 27 दिनों तक आयोजित कर बेहतरीन रिजल्ट दिया, जिसमें कुल 40 प्रशिक्षार्थियों में से 38 लोग उत्तीर्ण हुए और आज हेड टीटी के पद पर काम कर रहे हैं। इसी तरह हाल ही में 5 सितंबर को होम वाली परीक्षा के लिए एम वाई खान ने 23 अगस्त को 16 बजे से 19 बजे तक ऑनलाइन कामार्शियल के विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण किया। इस कारण बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया है। इस परीक्षण के दौरान एम.वाई.खान ने बिना रुके प्रशिक्षुकों को बहुत ही ज्ञानपरक जानकारी दी, जिस सरल ढंग से उन्होंने कठिन विषयों को समझाया, उससे सभी अत्यंत प्रभावित हुए। इसी तरह का यह नेक कार्य सिर्फ और सिर्फ सीआरएमएस ही कर सकता है। इसी क्रम में 25 अगस्त को फिर से एम वाई खान द्वारा ऑनलाइन प्रशीक्षण दिया गया। एम वाई खान ने कड़ी मेहनत के बाद 47 पन्नों के नोट्स तैयार कर पीडीएफ में ग्रुप में पोस्ट किया है, ताकि सभी लोग बढिय़ा तैयारी कर परीक्षा में सफल हो पाएं।