कोटा, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की वेतन निर्धारण की मांग पर रेलवे ने पदोन्नत रेल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। इससे कोटा मंडल के 127 लोको पायलट को लगभग 6000 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव एसडी धाकड़ ने बताया कि कोटा मंडल के रनिंग स्टाफ लोको पायलट ने नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन्स के महासचिव डॉ. एम राघवैय्या को सातवें वेतन आयोग के अनुसार अपने वेतन निर्धारण पदोन्नति की तारीख से न होने की समस्या से अवगत कराया था। रेलवे बोर्ड के इन आदेशों को कोटा मंडल मे लागू करने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (वित्त) से वार्ता की, जिस पर अधिकारियों द्वारा इसका लाभ कोटा मंडल में पूर्व मे विकल्प देने वाले कर्मचारियों को लाभ देने का आश्वासन दिया गया।