सीआरएमएस के अथक प्रयास से ट्रेनी सहायक लोको पायलटों को मिला 3 माह का स्टाईफंड

0
459

संघ ने दिलाया स्टाईफंड

सभी ने जताया संघ अध्यक्ष डॉ.भटनागर का आभार 

नागपुर। सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ हरदम रेलकर्मियों की सभी समस्याओं का निदान करने में अग्रसर रहता है। इसी तरह पिछले दिनों 58 ट्रेनी सहायक लोको पायलट जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भुसावल में ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के कारण इंस्टीट्यूट बंद कर दिया गया था। इस कारण इन सभी सहायक लोको पायलटों को प्रशिक्षण काल में दिया जाने वाला मानधन (स्टाइफंड) प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था। इस मामले की जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर और महामंत्री प्रवीण वाजपेई को नागपुर मंडलाध्यक्ष ने दी। इस पर अध्यक्ष व महामंत्री ने तत्काल ऐक्सन लेते हुए महाप्रबंधक एवं सीपीओ से मिलकर सभी ट्रेनी सहायक लोको पायलटों को रुका हुआ 3 माह का स्टाईफंड दिलाया। इसके बाद सभी ने दिल से आभार जताया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भुसावल में ट्रेनिंग कर रहे 58 ट्रेनी सहायक लोको पायलटों के लॉकडाउन के कारण तीन महीने के प्रशिक्षण काल का स्टाईफंड रोक दिया गया था। इस मामले को लेकर नागपुर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मंडल सचिव जी एम शर्मा एवं मंडल संगठक सी पी सिंह द्वारा नागपुर मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को मिलकर स्टाईफंड दिलाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी सीआरएमएस अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर और महामंत्री प्रवीण वाजपेई को भी दी गई। हरदम की तरह इस मामले पर भी डॉ. भटनागर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी सहायक लोको पायलटों को तीन माह का ट्रेनिंग काल का स्टाईफंड रु. 80 हजार दिलवाने का सराहनीय कार्य किया। नागपुर मंडल की तरफ से बताया गया है कि सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा हमेशा से रेल कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने का कार्य करते चले आ रहा है और भविष्य में भी रेल कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर कार्य करता रहेगा।

SHARE

Leave a Reply