आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहे हैं रेल अफसर

0
104
  • अप्रैल की बैठक में उठेगा संकरी पुलिया व सडक़ का मुद्दा
  • राज टॉकीज से ठंडी पुलिया तक का खतरनाक हुआ हिस्सा

इटारसी, राज टॉकीज के पास से ठंडी पुलिया तक सडक़ का करीब 200 मीटर का टुकड़ा वाहन चालकों के लिए गंभीर हादसा करा सकता है। इस टुकड़े में मौजूदा सडक़ की सडक़ की चौड़ाई महज 10 फुट है और उसके अलावा इस टुकड़े दो संकरी पुलिया हैं जो अंग्रेजों के समय की बनी हैं। सडक़ और पुलियाओं को चौड़ी करने का मुद्दा अब मंडल कार्यालय में पीएनएम बैठक में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ उठाने जा रहा है। यह बैठक अप्रैल माह में होगी।

सडक़ और दोनों पुलिया के संकरा होने से गंभीर हादसों को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने करीब 5 साल पहले भी मंडल कार्यालय में होने वाली पीएनएम बैठक में सडक़ चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया था। उस समय संघ ने राज टॉकीज से ग्वाल बाबा मंदिर तक की सडक़ को चौड़ा करने की मांग रखी थी। तत्कालीन डीआरएम और अन्य अधिकारियों ने बारह बंगले क्षेत्र की सडक़ को विकल्प बताकर इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इन पांच सालों में अब इस सडक़ पर काफी ट्रेफिक बढ़ गया है। नयायार्ड में आबादी और वाहनों की संख्या बढऩे के साथ ही करीब एक दर्जन गांवों के लोग भी अपने वाहनों से इसी सडक़ से आवागमन कर रहे हैं जिससे गंभीर हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसी मुद्दे को लेकर अप्रैल माह में डिविजनल पीएनएम बैठक में यह मुद्दा उठने वाला है।

मुद्दा उठाएंगे

हमने अप्रैल माह में डिविजनल पीएनएम बैठक में यह मुद्दा उठाने का निर्णय लिया है। उस सडक़ का चौड़ीकरण बहुत आवश्यक हो गया है। यदि इसमें और देरी होती रही तो किसी के साथ भी गंभीर हादसा हो जाएगा।

सरताज हुसैन, शाखा सचिव इंजीनियरिंग ब्रांच डब्ल्यूसीआरएमएस

इंतजार करना होगा

यह मुद्दा बैठक में आने के बाद उस पर क्या निर्णय होता है यह अभी नहीं बताया जा सकता है। वैसे यह गंभीर मुद्दा है और उम्मीद है कि इस पर कोई सकारात्मक निर्णय होगा।

आईए सिद्दकी,
जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल

Leave a Reply