छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब रेलवे के एक जूनियर अधिकारी की लहूलुहान लाश सडक़ पर पड़ी मिली. मृतक अधिकारी रायपुर डीआरएम ऑफिस में तैनात था. बताया जा रहा है कि वह सुबह के वक्त अपनी प्रेमिका के घर से सैर के लिए निकला था, तभी किसी ने उसकी हत्या कर दी.
वारदात रायपुर के बोरियाकला इलाके की है. मृतक की पहचान राजू खंडेलवाल के रूप में हुई है. वह रायपुर डीआरएम ऑफिस में पदस्थ था. बीती रात वह अपनी प्रेमिका के घर पर ठहरा था. शुक्रवार की सुबह करीब 4 से 5 के बीच राजू अपनी प्रेमिका के घर से सुबह की सैर पर निकला. उसके बाद उसकी लाश इलाके में एक सडक़ के बीच में पड़ी मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि उसके सिर पर किसी अज्ञात कातिल ने तेजधार हथियार से कई वार किए थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि राजू खंडेलवाल पहले से शादीशुदा है. उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जो रेलवे कॉलोनी में रहते हैं. वहीं उसकी एक प्रेमिका है, जो बोरियाकला में रहती है. पुलिस को इस मामले में अवैध संबंधों के चलते कत्ल का शक है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.