2 फरवरी की रात लगभग 9.30 बजे मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन में लोकल के दो डिब्बों में आग लगने से यात्रियों के बीच हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से लोकल के डिब्बे में आग लगी है। वो तो गनीमत रही कि एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी टल गई। अग्निशामक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना की पुष्टि रलवे विभाग द्वारा की गई है। ठाणे की ओर जा रही थी लोकल प्राप्त जानकारी अनुसार दादर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 लोकल पर यह घटना घटी। यह लोकल ठाणे की ओर जानेवाली थी कि तभी अचानक रात 9.22 बजे लोकल डिब्बे से धुआं निकलने लगा। लोकल के डिब्बे से धुआं निकलते देख तुरंत लोकल ट्रेन को रुकवाया गया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गाड़ी रुकवाई दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गाड़ी रुकवाकर अग्निशामक विभाग को जानकारी दी गई। हालांकि इतनी ही देर में आग धीरे-धीरे बढक़र दूसरे डिब्बे में भी पहुंच गई थी। जिसपर रेलवे कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर अग्निशामक टीम की गाड़ी पहुंचने के बाद एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं आग लगने की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आने वाली गाडिय़ों की आवाजाही कुछ देर के लिए ठप हो गई थी। इस लोकल के पीछे आने वाली टिटवाला, बदलापुर, डोंबिवली लोकल को रोक दिया गया था। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। आग बुझाने के दौरान अग्निशामक दल की चार गाडिय़ां घटनास्थल पर मौजूद थी। रेलवे विभाग की पुष्टि जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है।