अगर आप बिना बाल कटवाए अपना स्टाइल और लुक चेंज करना चाहती हैं, तो हेयर कलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हेयर कलरिंग या हाईलाइट्स के लिए कई जरूरी जानकारियों का होना जरूरी है।
लड़कियां फैशन के दौर में कई चीजें अपना तो लेती हैं, लेकिन बाद में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों के साथ कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
- हेयर कलर का सेलेक्शन अपनी स्किन टोन और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए ही करें
- हेयर कलर शेड्स की बात की जाए तो इंडियन स्किन टोन पर खाकी फैमिली और ब्राउन के सभी शेड्स अच्छे लगते हैं
- खाकी ब्लॉन्ड, हनी, चेस्टनट ब्राउन, लाइट ब्राउन कलर अच्छे लगेंगे
- रेड हेयर कलर से हो सके तो दूरी ही बनाएं रखें
- इन सबके अलावा एक और जरूरी बात यह है कि आप डायरेक्ट फाइन स्ट्रीक्स कलर न कराएं
- फाइन स्ट्रीक्स कलर कराने से पहले ग्लोबल कलर चेंज कराएं
- ग्लोबल कलर के बाद ही उस पर हाइलाइटिंग कराएं