मानवता की सच्ची सेवा
मटुंगा वर्कशॉप में कार्यरत खलासी श्री प्रमोद गीरेय की दिनांक 3-11-2018 को कल्याण रेलवे हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई। उनके गरीब परिवार के पास पर्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं थे जैसे ही श्री अनिल महेंद्रू, (उपाध्यक्ष- CRMS) को यह सूचना मिली उन्होंने स्वयं कल्याण रेलवे हॉस्पिटल जाकर मृतक के परिवारजनों को तत्काल रुपए 10,000 की धनराशि प्रदान की। श्री रवी शेट्टी, श्री राजू परदेसी, ब्रदर जगदीश, डोलस व अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे । धन्य है CRMS के कार्यकर्ता…
Related
satta king 786