सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ तथा  वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अनगिनत निस्वार्थ कार्य हैं। सही मायने में डॉ. आर.पी. भटनागर के कुशल नेतृत्व में ट्रेड यूनियन का कार्य कर रही दोनों यूनियनें अन्य कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं परंतु एक बेहद अच्छा कार्य सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को बढ़ावा देकर उनको जिस तरह का सहयोग दिया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है। रेलवे रिटायरीज सोशल एसोसिएशन्स से जब मेरी बातचीज हुई तो उन्होंने बताया कि यहां हर हफ्ते बुधवार व शनिवार को बैठते हैं एवं जितनी समस्याएं रिटायर रेलवे कर्मचारियों की होती हैं उन्हें सुलझाते हैं तथा मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने बताया कि वह ऐसी जगह जाते हैं जहां लोगों को खासतौर पर ग्रुप डी के जहां रेलवे कर्मचारियों को कुछ पता नहीं उनकी पेंशन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में उन्हें जागृत करते हैं उनकी मदद करते हैं। वाइर्क एक साहस भरा पुण्य कार्य है।

जिन रेलकर्मचारियों को कई मामलों में रिटायरमेंट के बाद मदद की जरूरत होती है और कोई ध्यान देने वाला नहीं होता वहां इस तरह की एसोसिएशन्सïï् और उन्हें अपना सहयोग देती सीआरएमएस / डब्ल्यूसीआरएमएस जैसी यूनियनें बधाई की पात्र हैं। सीआरएमएस / डब्ल्यूसीआरएमएस के मीडिया सेल की तरफ से एक फेशबुक पेज बनाया गया है facebook.com/railwaysretireessocialwelfareassociation के नाम से ताकि उनके कार्य हम रेलकर्मचारियों तक पहुंचा सकें और एसोसिएशन का ज्यादा से ज्यादा रिटायर और जो रिटायर होने वाले लोग हैं वह लाभ उठा सकें। अगर रिटायर रेलकर्मचारी या रिटायर होने वाले कर्मचारी फोन : 022-24222936 रेलवे : 57365 या श्री प्रदीप आठवले 9819124018 एवं श्री अन्वर अली बापे 9821124353 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply