मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर बम होने की सूचना से मचा हडक़ंप

0
12

बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई, मुंबई के बेहद व्यस्त चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर बम लगाए जाने की चेतावनी कोरी अफवाह निकली. फोन पर मिली सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे इलाके की गहन तलाशी ली, लेकिन पुलिस को ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि फोन पर दी गई चेतावनी कोरी अफवाह थी.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अनुसार उसके कंट्रोल रूम पर सुबह करीब 10.45 बजे फोन आया कि स्टेशन पर एक बम फटने वाला है. आरपीएफ और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस अभियान में मुंबई पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते के लोग शामिल थे. तलाशी अभियान करीब ढाई घंटे तक चला. बम की बात अफवाह निकली और स्टेशन पर कोई बम बरामद नहीं हुआ.
आरपीएफ ने बताया कि फोन कॉल के बाद उसने ऐहतियाती कदम उठाए और स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी. आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन और ट्रेनों पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. फोन किसने किया इसकी जांच चल रही है. घटना के बाद पश्चिम रेलवे ने कहा कि सभी स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एजेंसियों को कुछ नहीं मिला. ऐहतियातन सभी स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Leave a Reply