डब्ल्यूसीआरएमएस सागर शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन

0
38

आज दिनांक 24.05.2017 को सागर स्थित टीआरडी डिपो में ङ्खष्टक्ररूस् सागर शाखा द्वारा डिमांड वीक कार्यक्रम के तहत् प्रदर्शन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों की माँगों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए जाने की चर्चा की गई। सभी कर्मचारियों को सक्रिय तथा अपनी जायज माँगों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया। प्रदर्शन के दौरान मुख्य वक्ता रहे मुख्यालय कोषाध्यक्ष श्री अनुज तिवारी जी ने एनएफआईआर तथा डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में उठयी गई प्रमुख माँगों से अवगत कराते हुए जिनमें प्रमुख रूप से मिनिमम वेजेस, फिटमेंट फार्मूला, एलाउंस पर निर्णय, एनपीएस खत्म किया जाने आदि माँगों के बारे में चर्चा की। कर्मचारियों को केवल ड्यूटी करना और घर जाने तक सीमित न रहकर एकजुटता से रहते हुए मज़दूर संगठन का साथ देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सी एम चौधरी, श्री अवधेश कुमार, श्री राघवेन्द्र सिंह दीवान, श्री अनिश रंजन, शाखा सचिव डॉ. मु. शमशाद सहित वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्ता व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply