महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरने के बाद 16 नवंबर से भूख हड़ताल का ऐलान
रनिंग स्टाफ की लंबित न्यायोचित माँगों के प्रति प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे उदासीन रवैया के विरोध मे सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान मे रनिंग स्टाफ द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 16/11/2018 से सुबह 08.00 बजे से सबर्बन लॉबी के समक्ष, सी.एस.एम.टी., मुंबई होने जा रही है। डॉ. आर.पी. भटनागर, अध्यक्ष सीआरएमएस द्वारा इस विषय में सेंट्रल रेलवे महाप्रबंधक का ज्ञापन सौंपा गया है।
प्रमुख मांगें :
-
सातवें वेतन आयोग के अनुसार मायलेज की न्यायोचित दर को शीघ्र घोषित किया जाय।
-
SPAD के मामले मे AWS Territory के संदर्भ में रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गए निर्देशों (item no..1.5) का न्यायोचित Review किया जाय ।
-
लोको पायलट मेल-मेल गार्ड तथा सहायक लोको पायलट को क्रमश: रू ४६००/- २८००/- ग्रेड पे दिया जाय।
-
SPAD के पश्चात होनेवाले Aptitude Test की अनिवार्यता खत्म की जाय।
-
लोको पायलट शंटिंग, सहायक लोको पायलट तथा गुड्स गार्डों को भी एडिशनल एलाऊंस प्रदान किया जाय।
-
15 CAR ईएमयू तथा मेमू रेकों मे सहायक चालक प्रदान किया जाय ।
-
बिना ब्रेक वैन के मालगाडिय़ों का परिचालन बंद हो।
-
रनिंग स्टाफ की समस्त रिक्तियों को शीघ्र भरा जाएं।
Related
satta king 786