CRMS नागपुर द्वारा रेल कर्मियों को वितरित की गई होमियोपैथी दवा

0
180

नागपुर| CRMS नागपुर मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, मंडल संगठक सी.पी सिंह, मंडल सचिव श्री बंडू रनधई, अजनी शाखा अध्यक्ष श्री डी.डी सिंह और सेंडिल कुमार तथा होमियोपैथी चिकित्सक श्री डॉ. राजीव पाटेकर एवं अजनी शाखा के अन्य पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु होमियोपैथी दवा का वित्तरण किया गया जिसका लाभ सैकड़ों कार्यरत रेल कर्मचारियों व अन्य लोगों ने प्राप्त किया।

SHARE

Leave a Reply