सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपूर द्वारा लगातार होम्योपैथी दावा का वितरण नागपुर और अजनी के विभिन्न डिपो में जाकर कर रही है, इस क्रम में आज १० अप्रैल २०२० को लोको पायलट एवम् गार्ड लॉबी नागपुर में होम्योपैथी दावा का वितरण किया गया, दावा का वितरण डॉ. राजीव पाटेकर उपाध्यक्ष अजनी जनरल शाखा सीआरएमएस द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह, मंडल समन्वयक जी एम शर्मा, मंडल संघटक श्री सी पी सिंह, मुख्यालय सदस्य श्री बी एस ताकसांडे, श्री अभिजीत, शाखा सचिव श्री ओ पी शर्मा, शाखा अध्यक्ष श्री पी एन तांती, श्री एस के दत्ता, श्री डी डी साखरे,श्री शिवाजी बारस्कर, श्री संजय देशमुख, विजय वाघमारे एवम् आदि सीआरएमएस के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे!
होम्योपैथी दवाई वितरण में Sr DOM/NGP श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी, Sr DEE/TRO/NGP श्री महेश कुमार जी ,एवम् स्टेशन डायरेक्टर श्री डी एस न नागदिवे जी की उपस्तिथि प्रसंशनिय रही! सीनियर डी ओ एम , सीनियर डी ई ई, एवम् स्टेशन डायरेक्टर महोदय ने भी होम्योपैथी दवा ग्रहण किया। हमारे सीनियर अधिकारियों ने सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रयास की सराहना की, Sr DOM/NGP श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी ने कहा कि आप लोग इतना समाज सेवा करते हो यह अपने आप में अद्भुत है। होम्योपैथी दवाई वितरण में २१७ (परिवार सहित) रेलवे कर्मचारी जिसमें रनिंग, मैकेनिकल, कमर्शियल, विद्युत, ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियो ने लाभ उठाया साथ ही साथ ठेका सफाई कर्मियों ने भी इसका लाभ उठाया।