देशभर की सभी जोनल रेलवेज की अंतर-संगीत प्रतियोगिता शुक्रवार से संत गाडगे सभागार में शुरू होगी। इसके लिए ज्यादातर टीमें गुरुवार देर शाम लखनऊ पहुंचीं। प्रतियोगिता में विभिन्न रेलवे मुख्यालयों और उत्पादक इकाइयों की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरएम सतीश कुमार करेंगे। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पहले दिन यानी एक दिसंबर को शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय वादन की प्रतियोगिता होगी। इसके बाद दो दिसंबर को सुगम गायन एवं सुगम वादन की प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन निर्णयाक मंडल करेगा। सीनयर डीसीएम ने बताया कि तीन दिसंबर को शाम छह बजे जीएम विश्वेश चौबे निर्णायक मंडल व विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।