ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में जौनपुर से सूरत जा रहे एक युवक सिंटू की लाश बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली। मृतक की पत्नी का आरोप है कि ट्रेन में कुछ युवकों ने उसको पीटकर लटका दिया। उसने बताया, ”ट्रेन जौनपुर से काफी आगे निकल चुकी थी, सिंटू बाथरूम गया। काफी देर वापस नहीं आया तो मैंने जाकर देखा। वो टी–शर्ट के सहारे फांसी पर लटका था।” मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर एसपी सोनकर ने कहा कि युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। मामले की जांच चल रही है।
परिजन सुरेश गुप्ता ने बताया, सिंटू ट्रेन के जनरल कोच में पत्नी पूजा, मां दुलारी और भांजी के साथ बैठा था। इस दौरान किसी महिला से बैठने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ युवकों ने सिंटू को सबके सामने जमकर पीट दिया। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर फांसी से लटका दिया। पत्नी पूजा ने बताया, सिंटू नौकरी की तलाश में सूरत जा रहा था। चलती ट्रेन में सुरक्षा न होने के कारण बदमाशों ने उसे पीटकर फांसी पर चढ़ा दिया। इस दौरान किसी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश भी नहीं की।
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में जौनपुर में चढ़ी यात्री कविता दुबे ने बताया, जब मैं ट्रेन में चढ़ने के लिए गेट पर पहुंची तो सिंटू को किनारे हटने को कहा, लेकिन वो नहीं हटा। काफी कहने के बाद जब हटा तो मैं फिर जाकर ऊपर की सीट लेकर बैठ गई।थोड़ी देर बाद नशे की हालात में आकर मुझे भद्दी–भद्दी गलियां देने लगा, जिस पर उसकी पत्नी ने उसे शांत कराया। इसके बाद कुछ और लोगों से झगड़ा किया और बाथरूम में चला गया। ट्रेन में मौजूद गार्ड रामाशीष यादव ने बताया, शिवपुर में गाड़ी खड़ी हुई। लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव बाथरूम मे लटका है। मैंने जीआरपी को सूचना दी।ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर गौरव ने बताया, जिसकी लाश मिली है, वो शख्स बहुत शराब पिए था। नशे में वो कई लोगों को गालियां दे रहा था। चलती ट्रेन में कुछ युवकों ने उसे समझाया, जब नहीं माना तो पिटाई भी की। बाद में बाथरूम में उसकी लाश मिली, जो चौकाने वाला है।