कोटा मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े रेलकर्मी

0
30
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल द्वारा आज दिनांक 25.04.2019 को संघ के कुलकर्णी मैमोरियल हॉल कोटा, लॉबी कोटा एवं संघ कार्यालय वर्कशॉप कोटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 456 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । रक्त एकत्रित करने हेतु कोटा ब्लड बैंक, कोटा, कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक, श्री जी ब्लड बैंक, श्रीराम ब्लड बैंक, कोटा, कोटा हार्ट ब्लड बैंक कोटा व भारत विकास परिषद ब्लड बैंक आदि को आमंत्रित किया गया । संघ के कुलकर्णी मैमोरियल हॉल में कार्यक्रम का उदद्याटन अपर मण्डल रेल प्रबंधक कोटा श्री विनीत पाण्डेय एवं वरि.चिकित्सा अधिकारी श्री राजन गुप्ता की उपस्थिति में तथा लॉबी कोटा में श्री डी के श्रीवास्तव वरि.मण्डल विद्युत इन्जीनियर (पावर) कोटा एवं श्री तुषार सारस्वत वरि.मण्डल परिचालन प्रबंधक कोटा की उपस्थिति में हुआ ।
   वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि संघ द्वारा रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को होने वाली रक्त की आवश्यकता को देखते हुए प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। खून की कमी के चलते हजारों जानें चली जाती है, जिससे रेल कर्मचारी की पारिवारिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पडता है। रक्तदान करने से दुघर्टना में घायल, थैलीसीमिया पीडित बच्चों एवं अन्य रक्त की जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो जाता है। रक्तदान करने का मुख्य फायदा यह है कि जरूरत पडने पर हमें आसानी से रक्त उपलब्ध हो जाता है साथ ही रक्तदान के बाद रक्त के चैक करने से महत्वपूर्ण बीमारियों जैसे हैपेटाईटिस बी एवं सी, सिफलिस एवं मलेरिया आदि के बारे में पता चल जाता है तथा रक्तदान के 24-48 घण्टे में रक्त का आयतन पूर्व की भांति बन जाता है । रक्तदान से हार्ट अटैक की सम्भावना कम होती है, खून पतला हो जाता है व मौजूद विषैले पदार्थ भी शरीर से बाहर निकल जाते है। उन्होने यह भी बताया कि रेल कर्मचारियों की जागरूकता के परिणामस्वरूप ही संघ द्वारा रेल कर्मचारियों के 456 यूनिट रक्त एकत्रित करने में सफल हो पाया है। सामाजिक हित में किये गये रक्तदान शिविर की अपर मण्डल रेल प्रबंधक कोटा श्री विनीत पाण्डेय, वरि.चिकित्सा अधिकारी श्री राजन गुप्ता एवं एवं श्री डी के श्रीवास्तव वरि.मण्डल विद्युत इन्जीनियर पावर कोटा तथा वर्कशॉप कोटा में श्री पी के सिंह तथा डा. आर.एस. मीना, श्री तुषार सारस्वत वरि.मण्डल परिचालन प्रबंधक कोटा द्वारा सराहना की गई ।
रक्तदान कार्यक्रम में पुरूषो के साथ साथ महिला रेल कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया जिनमें मुख्य रूप से मण्डल सचिव अब्दुल खालिक, जी बी सिंह, अनीता गोचर, अमृत राय कौर, शशीभूषण शर्मा, योगेन्द्र तिवारी, प्रमोद शर्मा, रामचरण मीना, महेन्द्र खींची, भूपेन्द्र धाकड, राकेश मोहन सोनी, राजेन्द्र सिल्ला, सुरेश भाटिया, एम बी शर्मा, अविनाश वर्मा, फिरोज खांन, सुनील सोनी, नासिर हुसैन, डी एस शूद, जी बी शर्मा, अरविन्द पाठक, सुनील सोनी, विक्की गुर्जर, सायरा बानो, मधु, राजीव पाण्डेय, अंकुर भारद्वाज ने भी रक्तदान किया।

Leave a Reply