रेलवे अधिकारी का यू-टर्न
उत्तर प्रदेश के बांदा रेलवे कर्मियों की चूक से दो ट्रेनें एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गईं। चालकों की सतर्कता से अनहोनी टल गई। आनन-फानन में एक ट्रेन को वापस कर दूसरी का रास्ता साफ किया गया। उधर, रेलवे अधिकारी इसे कोई गंभीर मामला नहीं मान रहे। उनका कहना है कि लोगों को गलतफहमी हुई। शनिवार को दोपहर हावड़ा से ग्वालियर जाने वाली सुपरफास्ट चंबल एक्सप्रेस बांदा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची थी तभी बजरंग इंटर कालेज के पास (डिंगवाही केबिन) उसी ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। चंबल एक्सप्रेस के पायलट (चालक) की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन वहीं रोक दी। मालगाड़ी और चंबल एक्सप्रेस आमने-सामने आ गईं। यह नजारा वहां आसपास मौजूद लोगों और बजरंग इंटर कालेज के ऊपर से गुजर रहे तमाम लोगों ने देखा। ओवरब्रिज पर भीड़ जमा हो गई। उधर, खबर मिलते ही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और कर्मी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन की तरफ पीछे किया गया। तब चंबल एक्सप्रेस आगे बढ़ी और प्लेटफार्म नंबर-एक पर पहुंची। इस घटना पर रेलवे अधिकारी लीपापोती में जुटे रहे।
उधर, इस बारे में स्टेशन प्रबंधक बीपी वर्मा ने बताया कि स्टार्टर के प्वाइंट नंबर-24 क्राशर पर चंबल एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था। वह वहीं खड़ी थी। यार्ड में खड़ा एक अन्य इंजन उसमें लगाया जा रहा था। स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक इसे लोगों ने एक ही ट्रैक पर चंबल और मालगाड़ी आमने-सामने आ जाना समझ लिया। प्रबंधक ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट वहां खड़ी रही। चूक की कोई बात नहीं है।