अधिकारियों के उड़े होश
मुंबई के सीएसटी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन में 8 दिसंबर को देर रात अधिकारियों के हाथ-पूंव उस समय फूल गए जब रेल मंत्री पीयूष गोयल अचानक वहां दौरा करने पहुंच गए। गोयल बिना किसी शोर-शराबे के वहां पहुंचे और पब्लिक टॉयलेट से लेकर अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। गोयल के दौरे को गुप्त रखा गया था, यहां तक कि रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी इससे अंजान रहे और अगले सुबह उनको इसके बारे में पता चला। देर रात अचानक गोयल को अपने बीच देख छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। गोयल सादे से कपड़ों में मेहरून रंग की टी शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहनकर स्टेशन पहुंचे और पूरे स्टेशन का दौरा किया। वहां मौजूद कई लोगों ने गोयल के साथ फोटो भी खिंचवाई। वहीं लोगों ने गोयक के इस औचक दौरे पर खुशी जाहिर की। गोयल को ऐसे अकेले आया देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए और सभी उनके पास आ गए। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन में पुल के पास भगदड़ मचने के बाद से लगातार यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं।