अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर को मध्य रेलवे के सबसे बड़े कैरेज वर्कशॉप माटुंगा में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने एच.आई.वी. / एड्स के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य को लेकर एक शिविर लगाया। पोस्टर, हैंडबिल आदि के माध्यम से कामगारों को इस घातक संक्रमण से बचाव के उपाए बताए गए। वर्कशॉप शाखा के अध्यक्ष व्ही.के. सावंत एवं सचिव राम इकबाल सिंह तथा ईएमयू शाखा के अध्यक्ष ए.के. पांडेय तथा सचिव नीरज अधिकारी एवं उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी। मुख्यालय उपाध्यक्ष अनिल महेंद्रू ने वहां उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की एवं ज्ञानपरक जानकारी दी। सभी कामगारों को एड्स का प्रतीक रिबन लगाया गया। ज्ञात रहे कि भारत में एच.आई.वी. संक्रमण से 25 लाख से भी अधिक लोग ग्रसित है सावधानी ही इस रोग का बचाव है।