डेढ़ लाख के गहने और 950 हजार उड़ाए
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक रेलवे कर्मचारी के सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात हो गई। घटना का पता शनिवार शाम को लगा। परिवार बाहर गया हुआ था। चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के आभूषण, 50 हजार नकद अन्य सामान चोरी कर लिया। झालावाड़ जिले में शिक्षक दीपक वैष्णव ने बताया कि मेरी पड़ी नगीना वैष्णव रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस में कार्यरत है। उसी के नाम से यह आवास आवंटित है। मेरे चाचा का निधन हो गया था, जिनका 8 दिसंबर को 12वां था। हम सभी बारहवें में शामिल होने के लिए 7 दिसंबर को यहां से इंद्रगढ़ के निकट स्थित बेलनगंज गांव चले गए। वहां से शनिवार शाम को लौटे तो मेन गेट का ताला ज्यों का त्यों लगा था। अंदर देखा तो कमरों के कुंदे टूटे हुए थे। चोर छत के रास्ते एक चद्दर में बनी जगह से घुसे और वारदात को अंजाम देकर इसी रास्ते से चले गए। घर में रखे पड़ी के हार, अंगूठी, पायजेब समेत करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के गहने, 50 हजार रुपए नकद, टीवी का सैट टॉप बॉक्स, इस्त्री आदि ले गए। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है।