भगत की कोठी ट्रेन में चोरों ने 4 लाख नकदी और 7 लाख के जेवरात उड़ाए

0
286

भगत की कोठी ट्रेन में 28 नवम्बर को चोरी की बड़ी वारदात ने जीआरपी से लेकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे शहर के 2 परिवार इस वारदात का शिकार हुए हैं। उनके 4 लाख रुपए नकद, करीब 7 हजार के सोनेचांदी के जेवरात चोर ले उड़े। जीआरपी ने वारदात के पैटर्न से साफ किया है कि यह हरियाणा का साहसी गैंग है, जो चलती ट्रेन में की एसी बोगियों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाता है।जीआरपी ने चोरी का अपराध दर्ज किया है।

शंकर नगर निवासी प्रशांत दिवाकीर्ति का परिवार उज्जैन से वापस आ रहा था, जबकि मारुति हाइट्स निवासी संजय बजाज अपने परिवार के साथ जयपुर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। ये भगत की कोठी ट्रेन की एसीटू बोगी में थे।

पावर हाउस के बाद दोनों परिवार के सदस्य अपनाअपना लगेज (सामान) गेट पर लाने लगे, तभी एसीवन से 30 से 40 साल के 8-10 व्यक्ति दौड़ते हुए पहुंचे और सबको घेरकर खड़े हो गए। दिवाकीर्ति परिवार से उनकी बहस भी हुई। फिर कहने लगे– ‘आपका सामान गेट तक पहुंचाना है तो पहुंचा देते हैं।

एकदो बार मना करने पर जब वे जिद करने लगे तो मदद ले ली और इसी मदद का झांसा देकर इन्होंने दिवाकीर्ति परिवार के 6 लाख के गहने, जबकि बजाज परिवार के 4 लाख नगदी (1-1 हजार के पुराने नोट) और सवा लाख के गहनों पर 15-20 मिनट में हाथ साफ कर दिया। बजाज परिवार को तो स्टेशन पर ही नकदी चोरी का पता चल चुका था, जबकि दिवाकीर्ति परिवार जब घर पहुंचा और बैग चेक किया तो उनके होश उड़ गए। बैग न तो कटा था, न फटा और गहने गायब थे।

Leave a Reply