सिंगापुर में रेल मजदूर संघ ने की मजदूरों के हक की आवाज बुलंद

0
62

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सिंगापुर में मजदूरों के हकों की आवाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुलंद की. मजदूरों के इस महाकुंभ में पश्चिम मध्य रेलवे से मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर, महामंत्री अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष अमित भटनागर व जीपी यादव ने शिरकत की. मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि डॉ. आर.पी. भटनागर के नेतृत्व में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल तथा सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री डॉ. प्रवीण बाजपेयी तथा उपाध्यक्ष वी.एस. सोलंकी ने बहुत गंभीरता के साथ पूरे 7 दिन तक चली चर्चाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसमें आईटीएफ के मंच के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम व निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में आज 54.2 प्रतिशत युवा रेल कामगार हैं, जिनके साथ भारतीय रेल कुठाराघात कर रही है. 

एनपीएस को रद्द करवाना मुख्य लक्ष्य

सिंगापुर में अयाोजित 44वें अधिवेशन में न्यू पेंशन स्कीम जैसे मुद्दे को रद्द करवाने के लिए नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे / वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने सक्रिय रूप से मजदूर हितों की सिंगापुर में पैरवी की. इस महाकुंभ में अलग-अलग देशों से करीब दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डॉ. आर.पी. भटनागर एवं एम राघवैया ने न्यू पेंशन स्कीम नामक बीमारी को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया.

Leave a Reply