मुंबई- कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर एवं डॉ. प्रवीण बाजपेयी द्वारा समय समय पर नराकरण करने का प्रयास किया जारहा है। इस समस्या से निपटने के लिए संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है, जो कि अभिनंदनीय हो इसी तरह एक मार्च को CRMS मुंबई मंडल के सचिव श्री अनिल कुमार दुबे के नेतृत्व में लोको रनिंग शाखा के उपाध्यक्ष श्री शरद रणखांबे, MCM श्री एम. ए खान एवं श्री तुषार सोनवणे द्वारा लोको पायलट लॉबी (डीजल), कुर्ला में उच्च क्वालिटी के मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया।इसी के साथ Sr.DME (FR-OP), BB श्री के. के. गुप्ता को भी उपरोक्त सामाग्री सौंपी गई।