गंगाघाट में दुरुस्त होने लगा ट्रैक

0
4

नींद से जागा रेलवे गंगाघाट में दुरुस्त होने लगा ट्रैक

कानपुर, रेलवे आखिरकार नींद से जागा, कानपुर और लखनऊ के बीच जर्जर ट्रैक की मरम्मत का काम बुधवार को शुरू हो गया। गंगा घाट स्टेशन के पास रेल पटरी बदली जा रही है। ब्लॉक मिलने पर रेलवे पुल पर भी ट्रैक दुरुस्त होगा।
गंगाघाट रेलवे गंगापुल और स्टेशन के पास स्लीपर्स क्षतिग्रस्त हैं, बुधवार सुबह रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी स्लीपर्स बदलवाने पँहुचे। उनके साथ सौ से अधिक रेल कर्मचारी गंगाघाट रेलवे पँहुचे और क्षतिग्रस्त व टूटे स्लीपर्स को बदलने का काम  शुरू किया।

Leave a Reply