शाहजहांपुर, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे तथा पूर्व मध्य रेलवे के अनेक रेल खंडों में बाढ़ का पानी रेल लाइन पर आ जाने से गुवाहाटी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें 27 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। ट्रेनों के निरस्त हो जाने से लोग दिल्ली आदि का अपना रिजर्वेशन टिकट वापस कर रहे हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे तथा पूर्व मध्य रेलवे के अनेक रेल खंडों में रेलवे लाइन पर बाढ़ का पानी आ जाने से रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जो ट्रेनें निरस्त की गयी है, वह अलग-अलग तिथि में की गयी है। 5715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 25 व 27 अगस्त, 5716 अजमेर से किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 24 अगस्त, 5910 लालगगढ़ से गुवाहाटी एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त तक, 5909 गुवाहटी से लालगढ़ एक्सप्रेस 21 से 26 अगस्त तक, 15653 गुवाहाटी से जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 अगस्त को निरस्त रहेगी। इसके अलावा दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस आज भी रद रही है। ट्रेनों के निरस्त हो जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन यात्रियों ने दो माह पहले दिल्ली, अजमेर, गुवाहाटी आदि का रिजर्वेशन कराया था। यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर अपना टिकट वापस करने के लिए आ रहे है। रिजर्वेशन काउंटर प्रभारी ने बताया कि जो ट्रेनें निरस्त हुई है, उन ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट वापस हो रहे हैं।