डॉग स्क्वाइड कर रही है जांच
जबलपुर, जबलपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार को शाम के वक्त बम की सूचना से हडक़ंप मच गया। प्लेटफॉर्म-5 पर बम होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला जुट गया है। प्लेटफॉर्म में हर किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। स्टेशन में बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूज स्कॉट अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है। बम का पता लगाने के लिए स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। हालांकि, अभी तक की जांच में कही भी बम रखे होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
संघमित्रा एक्सप्रेस की जांच
बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी हरकत में आ गए। जिला पुलिस के साथ ही आरपीएफ कर्मियों ने स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म- 6 पर खड़ी 12295 डाउन बेंगलुरु दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस सहित प्लेटफॉर्म-5 पर आने वाली ट्रेनों की जांच की गई। स्निफर डॉग के साथ बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूज स्कॉट प्लेटफॉर्म और ट्रेन का कोना-कोना छान रहे है।
संदिग्ध वस्तु की तत्काल दें सूचना
पुलिस की जांच के बीच रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया है। स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध वस्तु के देखने या मिलने पर तत्काल स्टेशन प्रबंधन को सूचित करने का संदेश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर अचानक भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी और सघन जांच के चलते यात्री भी दहशत में है।
ऊपर से आया मैसेज
मुख्य रेलवे स्टेशन में गुरुवार की शाम को अचानक बम होने की सूचना पर की गई जांच पुलिस और रेलवे की मॉक ड्रिल का हिस्सा था। इस संबंध में पुलिस और रेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आपदा की स्थिति में निपटने के इंतजाम का जायजा लेने के लिए रेलवे स्टेशन में गुरुवार को मॉक ड्रिल की गई। इसकी जानकारी सिर्फ आला अधिकारियों तक थी। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी जब मॉक ड्रिल होने की सूचना मिली उन्होंने राहत की सांस ली।