डुमरिया स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर समस्त इजी. स्टाफ यूनिट् 75 द्वारा रामायण पाठ आयोजन

0
115

मुनेश धाकड़,

8.07.2018 डुमरिया स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर समस्त इजी. स्टाफ यूनिट् 75 द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया। 10/07/2018  जिसका समापन समारोह एवं प्रसाद वितरण बडी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बयाना  डुमरिया फतेहसिहपुरा हिण्डौनसिटी श्री  महावीरजी से सभी विभागों, सभी यूनिटो के कर्मचारियों ने भारी संख्या मे भाग लिया।

जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के सचिव खजानसिह सोलंकी, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, होविन्दरसिह, बद्री प्रसाद, समन्दर सिंह जी,  जुगलकिशोर, पतराम, फारूख, कुमरसिह, अम्रत मुनेश धाकड़ , दीपक तथा बयाना ब्रान्च से कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे । वहा प्रसाद ग्रहण किया तथा कर्मचारियों की समस्या सुनी तथा स्टेशन आफिस नये प्लास्टर के बदतर कार्य की निन्दा की तथा देखा की पुताई कार्य भी नही हुआ है तथा ठेकेदार का रेलवे से पेमेन्ट भी ले चुका है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए IOW/BXN से बात की ।

रेलवे कॉलोनी का जायजा लिया दरवाजो की खराब हालत मिली तथा कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी की चारदीवारी न होने से जंगली जानवर कॉलोनी मे   आ जाते है जिससे रात के समय कर्मचारियों मे भय रहता है तथा दिन मे भी बाहरी पशुओं का प्रकोप रहता है.

कोलोनी की नाली मिट्टी से दब चुकी है तथा रेलवे कॉलोनी की  सफाई व्यवस्था नही है कर्मचारियों ने बताया की आज तक कभी भी प्रशासन द्वारा  रेलवे कॉलोनी की सफाई नही कराई है सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है कॉलोनी मे झाड के पेड हो रहे है रेलवे आवासो के लिए एप्रोच रोड नही है पानी की समस्या बढती ही जा रही है आवासो मे पर्याप्त पानी नही पहुच रहा है तथा रेलवे कॉलोनी के लिए कोई रोड नही है कच्चा रास्ता है जिसमे पानी भर जाता है जिससे कर्मचारियों व उनके परिवारों को पहुचने मे समस्या का सामना करना पड़ता है

सचिव खजानसिह सिंह जी ने सभी कर्मचारियों को उनकी समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया तथा कहा कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा।

Leave a Reply