रेलवे कालोनी आमला मे व्याप्त गंदे पानी की सप्लाई और गिरते जल स्तर …

0
271

रेलवे कालोनी आमला मे व्याप्त गंदे पानी की सप्लाई और गिरते जल स्तर जैसे गम्भीर समस्याओं को लेकर सीआरएमएस के सचिव श्री आरके  वर्मा श्री छबीला प्रसाद जी अरविन्द मगरदे (कालोनी केयर प्रतिनिध) श्री अलोने जी श्री रामदेव यादव जी व कालोनी वासीयो ने दिनांक 28/04/17 को एडीईएन ऑफीस में एडीईएन साहब से एस विषय पर चर्चा की और कहा की साफ पानी की सप्लाई प्राइवेट टेंकरों से की जाये 45 लीटर पानी पर्याप्त नही है प्रत्येक परिवार को पूर्ण पानी साफ पानी उपलब्ध कराया जाये साथ ही सीआरएमएस आमला द्वारा दिनांक 29/04/17 को  नगरपालिका अध्यक्ष महोदया से भी रोजाना 5 टेंकर पानी देने को कहा गया जिस पर उन्होनें सीआरएमएस को आश्वस्त किया है जितना सम्भव हो पायेगा वो पानी की टेंकरों की व्यवस्था करवायी जायेगी  तथा  उन्होने यह भी बताया की आप ने पिछले वर्ष बोर करवाने की माँग की थी उस पर हमने गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए दो बोर कॉलोनी मे करवाने को कहा था जिसमे से एक बोर करवा दिया है और दूसरा बोर किस जगह करना है बता दीजियेगा वह करवा दिया जायेगा।

Leave a Reply