सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ बैतूल ब्रांच द्वारा बैतूल स्टेशन पर गेट मीटिंग

0
185

आज दिनांक 12/12/2017 को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ बैतूल ब्रांच द्वारा बैतूल स्टेशन स्थित यूनिट नंबर 16 पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी ट्रेकमेन साथियों तथा ट्रेकवूमेन बहनों के समस्याओं पर चर्चा की गयीं । कर्मचारियों को नए नियमो तथा कर्मचारियों को भत्तो सम्बंधित जानकारी दी गयी। साथ ही कर्मचारियों को संरक्षा से कार्य करने की जानकारी दी गयी। जीडीसीई भर्ती प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गयी। कर्मचारियों की जो भी समस्याएं थी उन्हें तुरंत नोट कर 1 घंटे के भीतर एसएसई (पी.वे.) बैतूल से मिलकर निराकारण निकालने के लिए कहा गया है ।कर्मचारियों की समस्यों को यदि तय समय सीमा में हाल नही किया गया तो पीएनएम मीटिंग में मुद्दा उठा कर जल्द ही समस्याओं को हल करने का आश्वश्त किया गया है। गेट मीटिंग में श्री अनिल पवार अध्यक्ष बैतूल ब्रांच, श्री धीरेन्द्र वर्मा सचिव सीआरएमएस ब्रांच, श्री श्रवण कुमार ठाकुर कोषध्यक्ष बैतूल ब्रान्च, श्री अशोक झरबड़े सह सचिव बैतूल ब्रांच , श्री अनुज बेले युवा कार्यकर्ता बैतूल ब्रांच तथा अन्य पधाधिकारो द्वारा कर्मचारियों से मिलकर सहानुभूति पूर्ण रूप से समस्यों पर चर्चा की गयी।

Leave a Reply